¡Sorpréndeme!

Bihar News: बिहार सरकार की मंत्री रेनू देवी का मोबाइल चोरी | ABP NEWS

2025-04-07 5 Dailymotion

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव कानून-व्यवस्था को लेकर लगातार नीतीश कुमार सरकार पर हमला बोलते हैं. उनकी तरफ से बार-बार कहा जाता है कि बिहार में लोग सुरक्षित नहीं है. रविवार को हुई घटना से उनके आरोप सही होते दिख रहे हैं. बिहार में चोर अब मंत्रियों को भी अपना शिकार बना रहे हैं. रविवार को पूजा के दौरान पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग मंत्री रेणु देवी के मोबाइल और पर्स से पैसे चोरी हो गए. इसको लेकर उनके निजी सहायक ने थाने में मामला दर्ज करवाया है.दरअसल, पटना में रामनवमी के अवसर पर मंत्री रेणु देवी शीतला मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंची थीं. इस दौरान चोरों ने भीड़ का फायदा उठाते हुए उनका मोबाइल और बैग चोरी कर लिया. जैसे ही मंत्री रेणु देवी को मोबाइल और बैग चोरी का पता चला, वे अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ उसको खोजने लगी. लेकिन, कहीं भी मोबाइल और बैग नहीं मिला. इसके बाद मंत्री के निजी सहायक ने बाईपास थाने में मामला दर्ज कराया. केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.